उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरे ही हालत गंभीर - दीवार गिरने से हादसा

यूपी के पीलीभीत में रविवार को दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

man died due to falling wall in pilibhit
दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 22, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 7:17 PM IST

पीलीभीत: जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के सरिया सीमेंट की दुकान में रविवार को दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हातल नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

दीवार गिरने से एक की मौत
देवरिया थाना क्षेत्र में एक सरिया सीमेंट की दुकान है. दुकान के ऊपर गेंहू खरीदने का भी काम चलता है. दुकान के मालिक राघवेंद्र सिंह ने काम करने वाले साथी रोशन लाल और रूपराम को गेहूं की दुकान से गेहूं निकालने के लिए भेजा. गेहूं निकालते समय दोनों के ऊपर दुकान की दीवार गिर गई. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को बीसलपुर सीएचसी लेकर गयी. यहां डॉक्टरों ने रोशन लाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं रूपराम की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. घायल को बेहतर इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details