पीलीभीत:पीलीभीत टाइगर रिजर्व से टाइगर के हमले का एक मामला सामने आया है. इसमें पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के बैजूनगर के रहने वाले 70 वर्षीय बुर्जूग की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंज से सटे गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बैजू नगर के रहने वाले मूलचंद जब घर नहीं पहुंचे. तब परिजन उन्हें ढूंढने गांव से सटे जंगल की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें मूलचंद का शव मिला. शव को देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया.