उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: टाइगर के हमले से बुर्जुग की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बैजूनगर के रहने वाले 70 वर्षीय बुर्जुग की टाइगर के हमले से मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

etv bharat
टाइगर हमले से बुर्जुग की मौत.

By

Published : Feb 1, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 2:06 PM IST

पीलीभीत:पीलीभीत टाइगर रिजर्व से टाइगर के हमले का एक मामला सामने आया है. इसमें पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के बैजूनगर के रहने वाले 70 वर्षीय बुर्जूग की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

टाइगर के हमले से बुर्जुग की मौत.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंज से सटे गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बैजू नगर के रहने वाले मूलचंद जब घर नहीं पहुंचे. तब परिजन उन्हें ढूंढने गांव से सटे जंगल की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें मूलचंद का शव मिला. शव को देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया.

ग्रामीणों ने अंदाजा लगाया कि मूलचंद की मौत टाइगर के हमले से हुई है. घटना की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बैजूनगर के रहने वाले मूलचंद पुत्र चेतराम कल से गायब थे, जिनका शव जंगल के अंदर मिला है. लोगों का कहना है कि उनकी मौत टाइगर के हमले से हुई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
-एच राजामोहन, पीलीभीत टाइगर रिजर्व

Last Updated : Feb 1, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details