पीलीभीत: जिले में सब इंस्पेक्टर की कार से बुजुर्ग को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसे के दौरान घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल में कई थानों की फोर्स समेत आला अधिकारियों ने डेरा जमा लिया है.
गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पिपरिया कर्म गांव के रहने वाले 75 वर्षीय गुरनाम सिंह सकरिया में साईकल ठीक कराने गए थे. रविवार दोपहर जब बुजुर्ग साइकिल ठीक करा कर वापस लौट रहे थे. तब सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रहे सेहरामऊ उत्तरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग सड़क से उछल कर खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को खाई से निकालकर अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.