पीलीभीत:जिले में बुधवार को एक बुजुर्ग का शव नहर के किनारे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. परिजनों के अनुसार मंगलवार को बुजुर्ग घर से मजदूरी करने की बात कहकर फार्म पर गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. शव की हालत देखकर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
नहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - पीलीभीत में मिला शव
पीलीभीत में नहर किनारे बुजुर्ग का शव मिला है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गजरौला खास के रहने वाले 60 वर्षीय रामचंद्र गांव के बाहर स्थित सुक्का के फार्म पर मंगलवार को मजदूरी करने गए थे. देर रात तक जब रामचंद्र घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद जब रामचंद्र का कुछ पता नहीं चला तो पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बुधवार सुबह एक बार फिर परिजन गांव के लोगों के साथ बुजुर्ग की तलाश में निकले. इस दौरान जटपुरा गांव से बहने वाली माइनर नहर के पास रामचंद्र का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना परिजनों ने पूरनपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम दिया और मामले की जांच में जुट गई.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:शव पर स्थित चोटों के निशान देखकर परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है. परिजनों का कहना है कि मजदूरी न देकर फार्म मालिक ने अपने साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या की है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:जमीनी विवाद में हुई मारपीट में महिला की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज