पीलीभीत:जनपद में जिला श्रम प्रवर्तन कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना हुआ है. श्रम प्रवर्तन कार्यालय में तैनात बाबू ही योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं. आरोप है कि श्रम प्रवर्तन कार्यालय के अधिकारी फाइल बढ़ाने के नाम पर लोगों से रुपये की मांग करते हैं. ये रुपये विभाग के चपरासी इकट्ठा करते हैं. विभाग के चपरासी का पैसे लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामला जनपद पीलीभीत के जिला श्रम प्रवर्तन कार्यालय का है. यहां शिशु हित लाभ की योजना का संचालन होता है, जिसमें गरीब शिशु हित लाभ लेने के लिए जाते हैं. शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार ने यहां तैनात नदीम नाम के बाबू पर शिशु हितलाभ की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से 1000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं आरोप लगाते हुए उसने बताया कि यह रुपये उन्हीं के विभाग का चपरासी लोगों से वसूल करके उन्हें देता है.