पीलीभीत: जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को बंधक बनाकर पीटने और लूट के मामले में जहानाबाद की बीजेपी चेयरमैन ममता गुप्ता के दोनों बेटों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 20 दिन बीत जाने के बाद कार्रवाई करते हुए शिवा और शुभम का पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करा लिया है.
बंधक बनाकर की थी मारपीट
पीलीभीत जहानाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन ममता गुप्ता के पति और दोनों बेटों का काफी दिनों पहले कपड़ा व्यवसायी धीरेंद्र गुप्ता से विवाद हो गया था. बीते 2 जून को ममता गुप्ता के पति और बेटों ने पुरानी रंजिश के चलते धीरेंद्र के बेटे प्रिंस गुप्ता को घर में बंधक बनाया और मारपीट की. मारपीट में प्रिंस गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गा चरण गुप्ता को हिरासत में ले लिया था. तभी से चेयरमैन पति दुर्गा चरण गुप्ता जेल में बंद हैं.