उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: BJP चेयरमैन ममता गुप्ता के दोनों बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी - जहानाबाद से चेयरमैन ममता गुप्ता

पीलीभीत जिले में युवक को बंधक बनाने के आरोप में बीजेपी चेयरमैन ममता गुप्ता के बेटों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया है.

बेटों के खिलाफ वारंट जारी
बेटों के खिलाफ वारंट जारी

By

Published : Jun 25, 2020, 12:18 PM IST

पीलीभीत: जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को बंधक बनाकर पीटने और लूट के मामले में जहानाबाद की बीजेपी चेयरमैन ममता गुप्ता के दोनों बेटों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 20 दिन बीत जाने के बाद कार्रवाई करते हुए शिवा और शुभम का पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करा लिया है.

बंधक बनाकर की थी मारपीट
पीलीभीत जहानाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन ममता गुप्ता के पति और दोनों बेटों का काफी दिनों पहले कपड़ा व्यवसायी धीरेंद्र गुप्ता से विवाद हो गया था. बीते 2 जून को ममता गुप्ता के पति और बेटों ने पुरानी रंजिश के चलते धीरेंद्र के बेटे प्रिंस गुप्ता को घर में बंधक बनाया और मारपीट की. मारपीट में प्रिंस गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गा चरण गुप्ता को हिरासत में ले लिया था. तभी से चेयरमैन पति दुर्गा चरण गुप्ता जेल में बंद हैं.

गैर जमानती वारंट जारी
मामले में आरोपी रहे चेयरमैन के दोनों बेटे शिवा गुप्ता और शुभम गुप्ता लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मामले पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कोर्ट से दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले लिया, जिससे चेयरमैन ममता गुप्ता की मुश्किलें और भी बढ़ गईं. चेयरमैन की लगातार मुश्किलें बढ़ने पर जनपद की भाजपा कार्यकारिणी में लगातार हड़कंप मचा हुआ है.

विवादों से पुराना नाता
जहानाबाद से चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गा चरण गुप्ता और बेटे शिवा गुप्ता का विवादों से पुराना नाता रहा है. कई महीनों पहले पास के ही रहने वाले धीरेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति से शिवा गुप्ता की लड़ाई हो गई थी. मौके पर पहुंचे कोतवाल मनी राम से भी दुर्गा चरण गुप्ता और बेटे शिवा का विवाद हो गया. गाली गलौच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. मामले पर सत्ता के दबाव में जहानाबाद कोतवाल मनी राम को सस्पेंड कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details