पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी खुद कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. जिन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 172 पहुंच चुका है.
पीलीभीत: नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन पाए गए कोरोना पॉजिटिव - पीलीभीत खबर
यूपी के पीलीभीत जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. जिले के कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बरेली जिले में भर्ती कराया गया है.
जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जनपद में रोजाना लगातार 6 से 7 केस सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी खुद कोरोना वायरस का शिकार हो गए. यह बात पता लगते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया.
वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्वास्थ्य विभाग में मौजूद सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जानकारी देते हुए मख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें इलाज के लिए बरेली में भर्ती कराया है.