पीलीभीत: बीते दिनों भारी बरसात के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं थीं. अब पीलीभीत के किसानों के लिए नेपाली हाथी एक नई मुसीबत बन गए हैं. नेपाली हाथी किसानों की फसलों को उजाड़ रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं. बता दें कि जिले के शारदा ट्रांस क्षेत्र के कई गांवों में नेपाली हाथियों की कहर देखा जा रहा है.
नेपाल की शुक्ला फेंटा सेंचुरी से निकलकर अक्सर नेपाली हाथी पीलीभीत और लखीमपुर जिले में आकर दहशत फैलाते नजर आते है. रविवार को एक दर्जन से अधिक नेपाली हाथियों का झुंड लखीमपुर की संपूर्णानगर उत्तरी रेंज से निकलकर नेपाली हाथी कबीरगंज गांव में दाखिल हो गए हैं. इसके बाद टोपी फार्म के पास हाथियों की चहल कदमी देखी गई है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक हाथियों ने गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो हाथियों के झुंड ने कई एकड़ गन्ने की फसल को रौंद डाला है. इससे किसान परेशान हैं. दूसरी तरफ वन विभाग की टीम भी इन हाथियों को खदेड़ नहीं पाया है.
ट्रैक्टर और पटाखों से हाथियों को खदेड़ा