पीलीभीत :पीलीभीत जनपद में जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान किसानों ने टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसानों ने टाइगर रिजर्व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. किसानों का आरोप है कि जंगली हाथियों के गांव में घुसने की खबर प्रशासन को देने के बाद भी अधिकारी/कर्मचारी नहीं आते हैं. टाइगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारी सिर्फ खाना-पूर्ति करते लौट जाते हैं. टाइगर रिजर्व के आस-पास के कई गांव में दहशत का महौल बना हुआ है.
जंगली हाथी किसानों की फसल तहस-नहस कर देते हैं. हाथियों ने कई लोगों के घर भी गिरा दिए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि टाइगर रिजर्व के अधिकारियों/कर्मचारियों के कारण ही किसानों की फसलें बर्बाद हो रहीं हैं. टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ सपा नेता व यूपी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा भी मौजूद रहे. इस मौके पर सपा नेता ने कहा कि अगर टाइगर रिजर्व का प्रशासन समय रहते कोई कार्रवाही नहीं करेगा, तो किसानों की समस्या को लेकर सपा सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी.