पीलीभीतःनेपाल की शुक्ला फंटा सेंचुरी (Shukla Fanta Century Nepal) से निकलकर हाथी एक बार फिर जिले में दस्तक दे चुके हैं. हाथियों का झुंड अब जंगल में उत्पात मचाने के साथ-साथ जंगल से सटे गांवों को भी निशाना बन रहे हैं. जंगल से सटे मरौरी गांव में शनिवार रात को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है.
बचपन की यादें ताजा करने पहुंचीं नेपाली हाथियों ने यहां बरपाया कहर - पीलभीत समाचार
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) से सटे गांवों में नेपाल की शुक्ला फंटा सेंचुरी (Shukla Fanta Century Nepal) से पहुंची हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-एक तरफ स्वतंत्रता दिवस, दूसरी तरफ पिंजरे में कैद बापू सहित 4 महापुरुषों की प्रतिमाएं
मरौरी गांव में शनिवार देर रात हाथियों के तांडव को देख अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,.ग्रामीणों की मानें तो लगभग 1 दर्जन से अधिक हाथियों ने गांव से सटे खेतों में जमकर उत्पात मचाया और फसलें उजाड़ दी. जिसके कारण अब ग्रामीण अपने खेतों पर जाने से इतरा रहे हैं. हाथियों द्वारा माला रेंज से सटे गांव में उत्पात मचाए जाने की सूचना विभाग के अफसरों को लगी तो मौके पर टीम पहुंची. टीम के साथ पहुंचे पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के एसडीओ सतपाल ने बताया हाथियों की निगरानी के लिए टीम गठित की गई है. इसके साथ ग्रामीणों को भी सजग रहने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अगर महकमे में कहीं मुआवजा देने का प्रावधान होगा तो वन विभाग की ओर से नुकसान के लिए मुआवजा ग्रामीणों को दिया जाएगा.