पीलीभीत: जनपद में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जामा मस्जिद कमेटी (Jama Masjid Committee) के सेक्रेटरी समेत 7 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी. इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष की महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची और आत्मदाह करने की चेतावनी दी.
बीते दिनों चंदोई गांव के एक संभ्रांत व्यक्ति का निधन हो गया था. उसके बाद समाज के कई लोग नमाज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मौलाना जरताब रजा खान और जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी शिराज बहादुर खान के परिवार के बीच विवाद हो गया था. पुलिस ने पूरे मामले में जरताब रजा के पुत्र की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए शिराज बहादुर खान समेत कुल 7 लोगों पर जानलेवा हमला करने के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जबकि दूसरे पक्ष ने भी पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. इतना ही नहीं मौलाना जरताब और उनके साथियों पर भड़काऊ भाषण देने में मारपीट करने का आरोप लगाया था.