उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने पर की हत्या

पीलीभीत में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की सूचना मायके वालों को दी गई. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में मोटर साइकिल नहीं दिए जाने से नाराज पति और ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : Mar 14, 2021, 9:36 PM IST

पीलीभीतःजिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की सूचना मायके वालों को दी गई. सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
पीलीभीत जिले के थाना माधौटांडा क्षेत्र के गांव रमपुरा फकीरे निवासी ओमप्रकाश ने बीसलपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसने अपनी पुत्री श्रीदेवी की शादी लगभग 3 साल पहले हिंदू रीतिरिवाज के साथ की थी. उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दानदहेज भी दिया था लेकिन बेटी के ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे. वह एक मोटर साइकिल की अतिरिक्त मांग करने लगे. विवाहिता ने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई. इस पर आए दिन ससुरालीजन उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने लगे. आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने से हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

मृतका के पिता ने कराया मुकदमा दर्ज
मृतका के पिता ओम प्रकाश की तहरीर पर बीसलपुर पुलिस ने मृतका के पति राहुल रामरत्न एवं संगीता, अर्चना, छत्रपाल के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 वर्ष की बेटी का रो रो कर बुरा हाल
श्रीदेवी की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी. उसकी दो वर्ष की बेटी मानवी है. मां ना मिलने पर उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details