पीलीभीतःजिले में हुए नेत्र सहायक (Ophthalmic Technician) की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. नेत्र सहायक की हत्या (Ophthalmic Technician murder case) उसी के घर में काम करने वाले नौकर ने ही की थी. पुलिस की पूछताछ में नौकर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है.
एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि हजारा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले सूर्य प्रकाश यादव देहरादून के विकास नगर के एक अस्पताल में नेत्र सहायक था. 23 दिसंबर को सूर्य प्रकाश अपने बेटे सुशांत के साथ घर बनवाने के लिए पीलीभीत आया हुआ था. उसको रामनगर के घर पर छोड़ कर बेटा सुशांत वापस लौट गया. 3 जनवरी से जब परिवार की सूर्य प्रकाश से बात नहीं हो पाई तो परिजनों को चिंता हुई. बेटे सुशांत ने गांव के पड़ोसियों से भी संपर्क किया लेकिन पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद 7 जनवरी को सुशांत रामनगर गांव पहुंचा. उसके साथ पुलिस टीम भी थी. इस दौरान जब गांव में स्थित घर के गेट का ताला तोड़कर ये लोग अंदर दाखिल हुए, तो देखा बेड पर खून से लथपथ सूर्य प्रकाश की लाश पड़ी मिली.
एसपी ने बताया कि इसके बाद बेटे ने घर के नौकर संतलाल पर हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी थी. पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान आरोपी नौकर ने जुर्म कूबुल करते हुए, सारा सच बता दिया.