उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pilibhit Murder Case: समलैंगिक संबंध में की गई थी युवक की हत्या, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीलीभीत में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उन लोगों ने युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी.

etv bharat
ब्लैकमेलिंग के मामले में हत्या

By

Published : Jul 19, 2022, 12:29 PM IST

पीलीभीत: जिले में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खेत में पड़ा मिला था. इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सोमवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

दरअसल, सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केसरपुर कला के गांव भरकलीगंज के रहने वाले फरमान का शव रविवार सुबह गांव के पास धान के खेत में पड़ा देखा गया था. शरीर पर लगे चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. पोस्टमार्टम में भी युवक का गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. घटना के बाद शक के आधार पर गांव के ही 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.

इसे भी पढ़े-आगरा में मौत का राज जानने के लिए 9 महीने बाद कब्र से निकाला जाएगा शव

आरोपी आजम ने पुलिस को बताया कि उसका और फरमान के बीच दोस्ताना था. दोनों दोस्तों के बीच अंतरंग संबंध भी बनने लगे थे. लगभग 4 महीने पहले फरमान ने उसके साथ अंतरंग संबंध बनाते हुए एक वीडियो बना लिया था. वीडियो दिखाकर आरोपी लगातार उसको ब्लैकमेल कर रहा था. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शनिवार देर रात छत पर सो रहे फरमान को आजम अपने घर ले गया. आजम के पिता और भाई ने मिलकर फरमान की अपने घर में ही तकिए से मुंह दबाकर और दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों से तकिया और दुपट्टा बरामद किया है.

सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मोइनुद्दीन, फुरकान और आजम नाम के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अकरम अभी भी फरार है. मामले में मृतक के भाई सलमान की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details