पीलीभीत: जनपद में एक ट्रांसपोर्टर को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी करना महंगा पड़ गया. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने थाने पहुंचकर दबंग ट्रांसपोर्टर समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं. इनमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें पूरा मामला
शहर कोतवाली के बरेली दरवाजे के पास विक्रम ट्रांसपोर्ट है. यहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन होने की सूचना मिलने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा छापा मारने गई थीं. निशा मिश्रा की कार्रवाई से बौखलाए विक्रम ट्रांसपोर्ट के मालिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा को बंधक बना लिया. इसके बाद अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा ने संबंधित थाने पर इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा को बंधन मुक्त कराया.