पीलीभीत:जनपद के बहेड़ी लोकसभा (Baheri Lok Sabha) से सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने एसपी को लिखे पत्र में जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान पर तमाम सवालिया निशान खड़े किए हैं. वरूण गांधी ने पत्र में लिखा है कि चेकिंग को आधार बनाकर जिले में कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.
दरअसल, इन दिनों पीलीभीत में सीओ ट्रैफिक ज्योति यादव (CO Traffic Jyoti Yadav) के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हेलमेट ना लगाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने वाले और सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने वाले लोगों पर सख्ती से चालान की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में सांसद वरुण गांधी ने एसपी दिनेश पी के नाम पत्र जारी किया है. उन्होंने लिखा कि चेकिंग को आधार बनाकर कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.