पीलीभीत: बीसलपुर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की हत्या के मामले में परिजनों ने जिलाधिकारी ने मिलकर पत्र सौंपकर CBI जांच की मांग की है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी परिजनों ने सवाल उठाए हैं. परिजनों को जिलाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है.
बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव में हुई दो सगी बहनों की हत्या के मामले में के खुलासे को लेकर परिजनों ने पुलिस के रवैये पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. पुलिस द्वारा किए गए खुलासे को लेकर मृतक बहनों की भाभी ने सवाल उठाते हुए परिजनों संग डीएम से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. परिजनों द्वारा पूरी घटना के पीछे साफ तौर पर भटटा मालिक, ठेकेदार और मुनीम पर आरोप लगाया गया है. साथ ही परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दबाव बनाते हुए घटना का गलत खुलासा किया है.
वहीं, सगी बहनों की भाभी तुलसा देवी ने जिलाधिकारी पुलकित खरे से गांधी सभागार मे मुलाकात की और शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार सोनी बिक्र फिल्ड पर काम करता था. यहां दोनों ननदों की हत्या कर दी गई. ईंट भटठा मालिक, मुनीम और ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि इसके बाद दो महिला पुलिस कर्मियों ने पीटा.
दो सगी बहनों की हत्या के मामले में वरुण गांधी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- निष्पक्ष हो जांच
पीलीभीत जिले में हुई दो सगी बहनों की हत्या के मामले में परिजनों ने जिलाधिकारी ने मिलकर पत्र सौपकर CBI जांच की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस ने भी उनकी बुरी तरह से पिटाई की.
आरोप है कि थाना पुलिस ने भी उनकी बुरी तरह से पिटाई की. मामले में सास, पति, देवर और नन्दोई के खिलाफ कार्रवाई को तुलसा ने गलत करार देते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इस पर डीएम पुलकित खरे ने कहा कि यह मामला जांच का विषय है. मामले की जांच कराई जाएगी.
सांसद ने भी लिखा डीजीपी को पत्र
वहीं, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि मृतक रूपराम की दोनों पुत्रियों की हत्या कर दी गई थी. घटना क्रम में एफआइआर भी दर्ज की गई है. डीजीपी से सांसद वरुण गांधी ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है.