पीलीभीतः जिले के सांसद वरुण गांधी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही अपने क्षेत्र में एक अस्पताल को गोद लेंगे. हालांकि अस्पताल कौन सा होगा, यह अभी तय नहीं किया गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि अपने-अपने क्षेत्र की किसी सीएचसी या पीएचसी को गोद लेने का काम करें. गोद लेकर जिला प्रशासन के मदद से सीएचसी-पीएचसी में तमाम व्यवस्थाएं कराएं. पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद ही इस संबंध में घोषणा की है.
मुख्यमंत्री की अपील के बाद वरुण गांधी ने की घोषणा, गोद लेंगे अस्पताल - सांसद वरुण गांधी गोद लेंगे अस्पताल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सांसद वरुण गांधी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री की अपील पर कदम उठाएंगे.
अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपील
सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह सराहनीय पहल है. साथ ही सांसद वरुण गांधी ने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि इस क्रम में जल्द से जल्द कदम उठाए. उन्होंने कहा कि जल्द वह प्रशासनिक अफसरों के साथ समन्वय करते हुए आर्थिक व सामाजिक जिम्मेदारी उठाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः आजम खान को दी जा रही एंटी फंगल डोज, अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव
अगले हफ्ते पीलीभीत आने की घोषणा
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद पीलीभीत के सांसद लगातार हर हफ्ते पीलीभीत का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान हर संभावित मदद सांसद वरुण गांधी द्वारा जनता के लिए उपलब्ध कराई जा रही है. वरुण गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगले हफ्ते आकर वह मुख्यमंत्री की अपील पर अपनी जिम्मेदारी लेंगे.