पीलीभीत: बीते कुछ दिनों से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. मुद्दा बेरोजगारी का हो या फिर देश छोड़कर भागने वाले घोटालेबाजों का, वरुण गांधी लगातार अपने ट्वीट के जरिए मुद्दों को उछाल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिर उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए सेना में भर्ती न आने के मामले में युवाओं की आवाज को उठाई है.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर उठाई सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की आवाज - पीलीभीत लेटेस्ट न्यूज
बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. वरुण गांधी ने एक बार फिर एक और ट्वीट के जरिए सेना में भर्ती न आने के मामले में युवाओं की आवाज को उठाई है.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर उठाई सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की आवाज
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी, भर्ती और शिक्षा जैसे मुद्दों पर आवाज उठाई हो. वरुण गांधी ने इससे पहले भी अपने ट्वीट के जरिए अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर रह चुके हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद वरुण गांधी की तरफ से शुक्रवार को किए गए इस ट्वीट को युवा जमकर शेयर और रिट्वीट कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप