उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युद्ध भूमि में 15 हजार से ज्यादा फंसे हैं छात्र, हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए : वरुण गांधी - वरुण गांधी का ट्वीट

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने ट्विटर पर यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं का वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि सही समय पर सही फैसला न लेने से 15 हजार से अधिक छात्र युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं. हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए.

etv bharat
बीजेपी सांसद वरुण गांधी

By

Published : Feb 28, 2022, 2:24 PM IST

पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं का वीडियो साझा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सही समय पर सही फैसला न लेने से 15,000 से अधिक छात्र भारी अव्यवस्थाओं के बीच अभी युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं.

सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि ठोस राजनीतिक और कूटनीतिक कार्रवाई कर उनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं, बल्कि हमारा दायित्व है. इसके साथ ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए लिखा कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए. वरुण के ट्विटर एकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में यूक्रेन में फंसी एक लड़की बोल रही है कि हमें यूक्रेन की सीमा पर आने के लिए कहा गया है, जो यहां से 800 किमी दूर है. भारतीय दूतावास से संपर्क करने पर वो फोन काट रहे हैं. लड़की ने कहा कि उसकी कोई मदद नहीं की जा रही है. उसने अपील की है कि उसे जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी का ट्वीट

यह भी पढ़ें-अब पूर्वांचल फतह की सपा ने बनाई रणनीति, हर सीट के लिए खास तैयारी

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने छात्र-छात्राओं के हित की कोई आवाज उठाई हो. इससे पहले भी सरकार की तमाम नीतियों के खिलाफ सांसद वरुण गांधी हमलावर हो चुके हैं. पहले भी सांसद वरुण गांधी ने छात्र-छात्राओं के हित में पेपर लीक मामले में ट्वीट कर आवाज उठाई थी. इसके साथ ही वो बैंकों से ऋण लेकर विदेश भागे व्यवसायियों, निजीकरण, किसानों के मुद्दों, किसान आंदोलन, लखीमपुर व अन्य तमाम मुद्दों पर वरुण गांधी भाजपा सरकार पर हमला कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details