पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं का वीडियो साझा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सही समय पर सही फैसला न लेने से 15,000 से अधिक छात्र भारी अव्यवस्थाओं के बीच अभी युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं.
सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि ठोस राजनीतिक और कूटनीतिक कार्रवाई कर उनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं, बल्कि हमारा दायित्व है. इसके साथ ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए लिखा कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए. वरुण के ट्विटर एकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में यूक्रेन में फंसी एक लड़की बोल रही है कि हमें यूक्रेन की सीमा पर आने के लिए कहा गया है, जो यहां से 800 किमी दूर है. भारतीय दूतावास से संपर्क करने पर वो फोन काट रहे हैं. लड़की ने कहा कि उसकी कोई मदद नहीं की जा रही है. उसने अपील की है कि उसे जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए.
यह भी पढ़ें-अब पूर्वांचल फतह की सपा ने बनाई रणनीति, हर सीट के लिए खास तैयारी