पीलीभीत:बीजेपी नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपने ही सरकार पर निशाना साधा है. पिछले काफी दिनों से वरुण गांधी लगातार ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार को सवालों के घेरे में लेते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर वरुण गांधी ने ट्वीट के जरिए राज्य की योगी सरकार और पुलिस की कथित निरंकुशता पर हमला किया है.
इस बार अपने ट्वीट में वरुण गांधी ने कानपुर देहात की उस घटना का जिक्र करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसमें गोद में बच्चे को लिए शख्स पर कानपुर देहात पुलिस बर्बरता से लाठी बरसा रही है. वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'सशक्त कानून व्यवस्था वह है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है. भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है. सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं.'
दरअसल, वरुण गांधी ने जो वीडियो पोस्ट किया है. वह कानपुर के देहात इलाके का है. जिसमें पुलिस एक शख्स पर लाठियां बरसा रही है. जबकि उसकी गोद में एक मासूम बच्चा रो रहा है. जिस शख्स को मारा जा रहा था वो बार-बार पुलिस से अपील कर रहा था कि बच्चे को लग जाएगी. उन्हें न मारे, लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं थी. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित शख्स से उसके बच्चे को भी छीनने की कोशिश की.