पीलीभीत:बीते कुछ दिनों से सरकार से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए सेवा चयन आयोग को नसीहत दी है. सांसद वरुण गांधी ने तमाम मुद्दों का जिक्र करते हुए नौकरी ना पाने वाले छात्रों के हित की आवाज ट्विटर के जरिए उठाई है.
सोमवार को ट्विटर के जरिए छात्रों के हित की आवाज उठाते हुए वरुण गांधी ने लिखा- बिना कारण रिक्त पड़े पद, लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट-कचहरी व टूटती उम्मीद, छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने चयन सेवा आयोग को सुझाव देते हुए लिखा कि सेवा चयन आयोग कैसे बेहतर हो, परीक्षाएं कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इस पर आज और अभी से काम करना होगा, कहीं देर ना हो जाए.
यह कोई पहली बार नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ट्वीट के जरिए लीक होते पेपर, रिक्त पदों को लेकर आवाज उठा रहे हों. इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी ने पेपर लीक होने के मामले में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ ट्विटर के जरिए हमला बोला था और रिक्त पदों पर भी सरकार को घेरते हुए नौकरियां ना आने का मामला उठाया था. ऐसे में वरुण गांधी एक बार फिर छात्रों के समर्थन में ट्वीट बम के जरिए अपनी ही सरकार की नीतियों को गलत ठहराने का काम कर रहे हैं.
किसानों के हित में भी उठाई आवाज:सांसद वरुण गांधी इससे पहले ट्विटर बम के जरिए लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले में भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी पर हमलावर नजर आए थे. इसके साथ ही मंडी परिसर में किसान द्वारा धान जलाए जाने के मामले को भी सांसद वरुण गांधी ने प्रमुखता से उठाते हुए ट्विटर के जरिए रखने का काम किया था. ऐसे में साफ तौर पर बीते कुछ दिनों से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप