पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने छात्रहित की आवाज उठाते हुए एक बार फिर ट्वीट किया है. वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फीस में बढ़ोतरी को दुखद बताया है. इसके अलावा उन्होंने IIT, IIM समेत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ोतरी का भी मुद्दा उठाया है. उन्होंने लिखा है कि ये ऐसे संस्थान हैं जहां गांव और कस्बे से निकले गरीब बच्चे कुछ कर दिखाने का सपना देखते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके सपनों पर प्रहार क्यों ?
गौरतलब है कि सांसद वरुण गांधी छात्र, किसान और आमजन के मुद्दे अक्सर उठाते देखे जाते हैं. देशहित के लिए वो अपनी सरकार के खिलाफ बोलने से भी पीछे नहीं हटते. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने छात्रहित में आवाज उठाई है. इससे पहले भी कई दफा उन्हें ऐसे ट्वीट करते देखा गया है. इसी कड़ी में बुधवार को भी उन्होंने ट्टीट किया है.