पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठनों के नेतृत्व में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आते हैं. पीलीभीत में भी बीते कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के काफिले को काले झंडे दिखाने का माहौल किसानों ने बना रखा था. उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों के काफिले को काले झंडे दिखाकर किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इसी बीच सांसद वरुण गांधी ने एक अच्छी पहल करते हुए दिल्ली स्थित अपने आवास पर जिले के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना.
जिले के तमाम किसान दिल्ली स्थित सांसद वरुण गांधी के आवास पर पहुंचे थे. सांसद वरुण गांधी ने जिले के किसानों को सोफे पर बैठाकर खुद जमीन पर बैठते हुए उनकी समस्याओं को सुना और केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर जल्द ही उन समस्याओं के समाधान की बात कही. आपको बता दें कि एक लंबे समय से कृषि कानूनों समेत अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली के तमाम वादों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पीलीभीत में भी किसानों के तमाम संगठनों के नेतृत्व में किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
मंत्रियों के काफिले को दिखाए थे झंडे
दौरे पर पीलीभीत पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बलदेव सिंह औलख और महेश गुप्ता के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था. किसानों का आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को नुकसान पहुंचाए जाने वाले तीन कृषि कानूनों को बनाया है. इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के चलते लगातार जिले में भाजपा नेताओं के सामने किसान प्रदर्शन करते नजर आते हैं.