उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदले अंदाज में नजर आए सांसद वरुण गांधी, मंच से कहानी सुनाकर नेताओं पर कसा तंज

पीलीभीत जिले में जनसंवाद के दौरान सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगार युवाओं और संविदा कर्मचारियों का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने एक कहानी के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा.

etv bharat
सांसद वरुण गांधी

By

Published : Mar 25, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 11:14 PM IST

सांसद वरुण गांधी

पीलीभीतः अक्सर अपनी सरकार की नीतियों पर जनसभाओं में हमलावर नजर आने वाले सांसद वरुण गांधी के तेवर कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं. पहले सरकार की नीतियों पर तंज कसने वाले सांसद वरुण गांधी अब कार्यक्रमों में नेताओं पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने पूरनपुर के कुरैया गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहानी सुनाई.

वरुण गांधी ने कार्यक्रम में एक बार फिर कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर अपना धर्म निभाने और जनता को बचाने वाले संविदा कर्मचारियों का मुद्दा उठाया. वरुण गांधी ने कहा कि यह लोग आज उपेक्षा का शिकार हैं. हमें इन लोगों के हाथ मजबूत करने होंगे. साथ ही वरुण गांधी ने कार्यक्रम के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. वरुण गांधी ने कहा कि मैं बेरोजगार युवा और संविदा कर्मचारियों की मांग हर मंच से उठाता रहूंगा.

सांसद वरुण गांधी ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता से झूठे वादे करने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए एक कहानी भी सुनाई. वरुण गांधी ने कहा कि एक राजा की महफिल में एक गायक गाना सुनाने के लिए पहुंचा था. अच्छे सुर और ताल में गाने सुनाने पर राजा ने कई इनाम दिए जाने की घोषणा की. इसके बाद गायक अपने घर चला आया. कई महीनों तक जब उसे कोई भी सुविधा और इनाम नहीं मिले तो वह राजा के पास शिकायत करने पहुंचा.

कहानी का अंत करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि राजा ने गायक से कहा कि 'आपने गाना सुनाकर मेरे कान खुश कर दिए और मैंने इनाम की घोषणा करके आपके कान खुश कर दिए. ऐसे में लेनदेन की बात कहां से आ गई'. वरुण गांधी ने इस कहानी के जरिए जनता से झूठा वादा कर वोट लेने वाले नेताओं पर तंज कसा. वरुण गांधी ने कहा कि 'मैं देश का इकलौता सांसद हूं, जो जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाता हूं. मैं ईमानदार राजनीति करने के लिए आया हूं. मैंने आज तक सरकारी सैलरी और बंगला नहीं लिया'.

बदले-बदले अंदाज में वरुण:बीते कुछ दिनों में वरुण गांधी के अंदाज बदले बदले नजर आ रहे हैं. पहले वरुण गांधी अक्सर जनसभाओं के संबोधन के दौरान सरकार की नीतियों पर सवालिया निशान खड़े करते नजर आते थे, लेकिन वरुण गांधी के तेवर में इन दिनों कुछ बदलाव देखने को मिला है. वरुण गांधी इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकारी नीतियों पर हमला बोलने की जगह जनता का मुश्किल की घड़ी में साथ देने की बात कर रहे हैं और झूठे वादे कर जनता के साथ छलावा करने वाले नेताओं पर तंज कस रहे हैं.

पढ़ेंः Varun Gandhi Statement: वरुण गांधी का अपनी सरकार पर हमला, डिफाल्टर उद्योगपतियों पर मेहरबानी क्यों?

Last Updated : Mar 25, 2023, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details