पीलीभीतः अक्सर अपनी सरकार की नीतियों पर जनसभाओं में हमलावर नजर आने वाले सांसद वरुण गांधी के तेवर कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं. पहले सरकार की नीतियों पर तंज कसने वाले सांसद वरुण गांधी अब कार्यक्रमों में नेताओं पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने पूरनपुर के कुरैया गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहानी सुनाई.
वरुण गांधी ने कार्यक्रम में एक बार फिर कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर अपना धर्म निभाने और जनता को बचाने वाले संविदा कर्मचारियों का मुद्दा उठाया. वरुण गांधी ने कहा कि यह लोग आज उपेक्षा का शिकार हैं. हमें इन लोगों के हाथ मजबूत करने होंगे. साथ ही वरुण गांधी ने कार्यक्रम के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. वरुण गांधी ने कहा कि मैं बेरोजगार युवा और संविदा कर्मचारियों की मांग हर मंच से उठाता रहूंगा.
सांसद वरुण गांधी ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता से झूठे वादे करने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए एक कहानी भी सुनाई. वरुण गांधी ने कहा कि एक राजा की महफिल में एक गायक गाना सुनाने के लिए पहुंचा था. अच्छे सुर और ताल में गाने सुनाने पर राजा ने कई इनाम दिए जाने की घोषणा की. इसके बाद गायक अपने घर चला आया. कई महीनों तक जब उसे कोई भी सुविधा और इनाम नहीं मिले तो वह राजा के पास शिकायत करने पहुंचा.