उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शंख और घंटा बजाने का मामला: सांसद वरुण गांधी ने DM, SP के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग - जनता कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोगों के बीच शंख और घंटा बजाते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

शंख और घंटा बजाने का मामला
शंख और घंटा बजाते हुए वीडियो वायरल

By

Published : Mar 23, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 4:51 PM IST

पीलीभीत:जनपद में प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों द्वारा शंख और घंटा बजाया गया था. इसी कड़ी में सैंकड़ों की संख्या में जनता के साथ जिलाधिकारी का घंटा बजाने और पुलिस अधीक्षक का शंख बजाते का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर वरुण गांधी ने जनता कर्फ्यू के नियम का उल्लंघन करने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को गैरजिम्मेदार बताकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनपद पीलीभीत में बीते दिन शाम को 5:00 बजे जनता कर्फ्यू के समर्थन में ताली बजाने और घंटी बजाने का किया था, जिसको लेकर जनपद पीलीभीत में शाम 5:00 बजे ही थाली शंखनाद होना चालू हो गया. साथ में पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अपने पूरे महकमे के साथ जनता के बीच पहुंचे. उसी दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने घंटी बजाई तो पुलसि अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने शंख बजाकर जनता कर्फ़्यू का समर्थन किया.

इसी दौरान वहां पर किसी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का वीडियो बना लिया, जिसमे भारी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे, जो कि वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के इस कृत्य को लेकर लोग ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक पर लगातार गैर जिम्मेदार कृत्य बता रहे हैं, जिसके बाद पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जिलाधिकारी और वैभव श्रीवास्तव के इस तरह के कृत्य को गैर जिम्मेदाराना बताया.

इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

सड़क पर पहले से ही कई लोग थे. मेरे द्वारा देखने पर उन सभी से अपील करते हुए उनको अपने घर से ध्वनि यंत्र बजाने के लिए कहा गया था.
वैभव श्रीवास्तव,जिलाधिकारी

Last Updated : Mar 23, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details