उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर बरसे, सेना भर्ती मामले में साधा निशाना - अपनी ही सरकार पर हमलावर वरुण गांधी

सांसद वरुण गांधी ने लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर अपनी सरकार के खिलाफ ट्वीट बम के जरिये हमला बोला है. उन्होंने ट्वीटकर सेना की भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं की आवाज उठाई.

etv bharat
सरकार पर हमलावर वरुण गांधी

By

Published : Apr 29, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 5:53 PM IST

पीलीभीतः लंबे समय से खामोश रहे वरुण गांधी ने आखिरकार ट्वीट कर अपनी सरकार के खिलाफ हमला बोलना फिर शुरू कर दिया है. उन्होंने ट्वीट बम छोड़ते हुए सेना भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं की आवाज उठाते हुए लिखा कि इन मेहनत कश युवाओं की आवाज आखिर सरकार कब सुनेगी.

शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से भिवानी जिले में सेना भर्ती बंद होने की वजह से ओवर एज हुए युवक के आत्महत्या करने के मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस मैदान में लिया था राष्ट्रसेवा का संकल्प वही लिखे अंतिम शब्द 'बापू इस जन्म में नहीं बन सका अगला जन्म लिया तो फौजी जरूर बनूंगा.' सांसद ने लिखा कि पिछले 3 सालों से रूकी आर्मी रैली की वजह भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवान आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं. जिससे युवाओं को अवसाद तोड़ रहा है. बीजेपी सासंद वरुण गांधी ने लिखा कि इन मेहनत कश युवाओं की गुहार आखिर कब सुनेगी सरकार.

अपनी ही सरकार पर हमलावर वरुण गांधी

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के 3 दिन के अंदर ही कर्मचारियों के खाते में आएंगे पैसे

बीजेपी सांसद इससे पहले भी तमाम मुद्दों पर अपनी सरकार के खिलाफ ट्वीट कर हमलावर हो चुके हैं, चाहे वो मुद्दा लखीमपुर में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाए जाने का हो, या फिर किसानों के आंदोलन का बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार ट्विटर अकाउंट पर सक्रिय रहकर अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते नजर आये हैं. ऐसे में एक लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर शुक्रवार को सांसद वरुण गांधी ने सेना भर्तियों के मामले में युवाओं की आवाज उठाने का काम किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details