पीलीभीतः लंबे समय से खामोश रहे वरुण गांधी ने आखिरकार ट्वीट कर अपनी सरकार के खिलाफ हमला बोलना फिर शुरू कर दिया है. उन्होंने ट्वीट बम छोड़ते हुए सेना भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं की आवाज उठाते हुए लिखा कि इन मेहनत कश युवाओं की आवाज आखिर सरकार कब सुनेगी.
शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से भिवानी जिले में सेना भर्ती बंद होने की वजह से ओवर एज हुए युवक के आत्महत्या करने के मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस मैदान में लिया था राष्ट्रसेवा का संकल्प वही लिखे अंतिम शब्द 'बापू इस जन्म में नहीं बन सका अगला जन्म लिया तो फौजी जरूर बनूंगा.' सांसद ने लिखा कि पिछले 3 सालों से रूकी आर्मी रैली की वजह भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवान आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं. जिससे युवाओं को अवसाद तोड़ रहा है. बीजेपी सासंद वरुण गांधी ने लिखा कि इन मेहनत कश युवाओं की गुहार आखिर कब सुनेगी सरकार.