पीलीभीत: जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव में दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने लड़कियों के भाई-मां सहित भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में मारी गई बहनों की मां ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया और घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि कमला ने बेटियों का गला दबाया था, जबकि भाइयों ने उनके हाथ पकड़े थे.
पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के अनुसार, हत्या की आरोपी मां कमला देवी अपनी बेटी अंशिका के चरित्र पर शक करती थी. खुद कमला देवी ने पूछताछ में बताया कि जब अंशिका को फोन पर बात करने हुए देखा तो उससे प्रेम संबंधों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. जब अंशिका ने फोन पर हो रही बातचीत के बारे में बताने से मना किया तो कमला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आपा खोने पर मां कमलादेवी ने पहले तो छोटी बेटी अंशिका का गला घोंट दिया. इस वारदात में कमला के दोनों बेटे रामप्रताप और विजय प्रताप ने भी साथ दिया. दोनों भाइयों ने अंशिका के हाथ पकड़े थे.
इसे भी पढ़ें-प्रेम-प्रसंग के शक में हुई थी दो सगी बहनों की हत्या, मां-भाई समेत तीन गिरफ्तार
बड़ी बेटी की सांस चल रही थी, जिंदा ही पेड़ से टांग दिया
उनकी इस हैवानियत पर कमला की बड़ी बेटी पूजा की नजर पड़ गई. आरोपियों ने भेद खुलने के डर से पूजा (21 वर्ष) का गला भी दबा दिया. गला दबाने के बाद तुरंत पूजा की सांस नहीं टूटी थी. इसके बाद आरोपियों ने पूजा को जिंदा ही पेड़ से लटका दिया. शवों को ठिकाने लगाने से पहले कमला ने अपने दामाद अनिल को भी बुलाया. वारदात के बाद कहानी रचने में इनका साथ ईट भट्टा मालिक अली हसन ने भी दिया. अपने तरफ से फुलप्रूफ प्लानिंग के बाद आरोपियों ने पुलिस के सूचना दी कि किसी ने अंशिका और पूजा की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में आईजी से लेकर जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए .वारदात के बाद घटनास्थल पर राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लग गया.
छोटी बहन को मारते देख लिया था, इसलिए मारी गई बड़ी बहन
जांच के दौरान परिवार वालों के रवैये और बदलते बयान से शक की सुई परिजनों की ओर ही घूम गई. जब पुलिस ने कमला देवी से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया. पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश के मुताबिक, कमला की बड़ी बेटी पूजा का विवाह तय हो गया था. अंशिका के प्रेम संबंध के कारण पूजा का रिश्ता टूट सकता है. इसलिए उसने बेटों के साथ अंशिका की हत्या कर दी. दुर्भाग्य से पूजा ने हत्या करते देख लिया और उसे भी जान गंवानी पड़ी.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने कमला के बड़े बेटे रामप्रताप, कमला देवी और ईट भट्ठा मालिक अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है. कमला का छोटा बेटा विजय प्रताप और दामाद अनिल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस हत्याकांड की गहनता से जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विवेचना में धाराएं बढ़ाई जाएंगी .