पीलीभीत: जनपद में कोरोना वायरस को लेकर लगातार स्वास्थ विभाग हाई अलर्ट पर है. पिछले 2 दिन में कोरोना वायरस के 2 केस सामने आए हैं. पहला केस एक दिन पहले जनपद के थाना अमरिया क्षेत्र से आया था. जबकि सुबह दूसरा केस मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया.
पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव - कोरोना वायरस की खबर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पाई गई कोरोना पॉजिटिव महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दूसरा केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
थाना अमरिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला 4 दिन पहले सऊदी अरब से वापस अपने घर आई थी, जिसमें महिला संदिग्ध पाई गई थी. उसके बाद महिला का सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया था. महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद महिला के परिवार के लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें महिला के बेटे में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला. महिला के बेटे में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल कोरोना वायरस पॉजिटिव लड़के को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें:-आज से चैत्र नवरात्र शुरू, अभिजीत मुहूर्त में करें कलश स्थापना, जानिए उत्तम मुहूर्त