पीलीभीत: पीलीभीत के थाना पूरनपुर के शेरपुर इलाके में एक पोल्ट्री फॉर्म में 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां संदिग्ध परिस्थितियों में मर गई, साथ ही 2 बत्तखों की भी मौत हुई है. मुर्गियों को खाने वाले दो कुत्ते भी मर गए हैं जिससे पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम जांच के लिए रवाना हो गई है.
प्रदेश के कई जनपदों में बर्ड फ्लू की दस्तक होने के बाद जनपद पीलीभीत में भी बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चलते जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर लगातार एहतियात बरती जा रही थी, लेकिन थाना पूरनपुर इलाके के शेरपुर कला के एक पोल्ट्री फॉर्म के पास 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं. इसके अलावा 2 बत्तख भी संदिग्ध हालात मृत पाई गईं. मृत मुर्गियों को खाने वाले दो कुत्तों की भी मौत हो गई है.
लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत