उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बंदरों का आतंक, महिला को किया घायल - पीलीभीत में बंदर ने महिला को किया घायल

जनपद में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, जहां अपने घर की छत पर बैठी महिला पर बंदर ने पीछे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई.

बंदरों के आतंक से महिला घायल.

By

Published : Jun 1, 2019, 9:28 PM IST

पीलीभीत: पूर्व पीलीभीत सांसद मेनका गांधी के गोद लिए गांव गुलरिया भूप सिंह में बंदरों के आतंक का एक मामला सामने आया है. जहां अपने घर की छत पर बैठी महिला पर बंदर ने पीछे से हमला कर दिया, अपना बचाव करते हुए महिला छत से नीचे गिर गई. इसके बाद महिला को आनन-फानन में पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर उसे पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बंदरों के आतंक से महिला घायल.

बंदर ने महिला को किया घायल

  • 2014 में सांसद मेनका गांधी ने कोतवाली पूरनपुर के गांव गुलरिया भूपसिंह को गोद लिया था.
  • उन्होंने अपने गोद लिए गांव में विकास तो कराया, लेकिन अपने पशुप्रेम के चलते बंदरों के आतंक पर रोक नहीं लगा सकी, जिसके चलते अक्सर ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान रहते हैं.
  • शनिवार को अपने घर की छत पर बैठी महिला पर बंदर ने पीछे से हमला कर दिया.
  • अपना बचाव करते हुए महिला छत से नीचे गिर गई, और उसे सिर समेत पूरे शरीर मे गंभीर चोट आ गयी है.
  • आनन-फानन में महिला को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये गुलरिया भूपसिंह की मरीज है, जिसके ऊपर बंदरों ने हमला किया और वह छत से नीचे गिर गई, और उसे गंभीर अवस्था में यहां लाया गया. महिला को काफी चोट आई है,उसे टांके लगाए गए हैं और प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

- सुशांत, डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details