पीलीभीत :महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे. अब पीलीभीत में एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध जताने पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी है. शहर में मिशन शक्ति अभियान को पलीता लगाते हुए दबंगों ने कॉलेज में घुसकर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कॉलेज में छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दी - पीलीभीत पुलिस
पीलीभीत में ग्रेजुएशन की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. आरोप के मुताबिक विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी. छात्रा ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगायी है.
जिले के सुनगढ़ी थाना इलाके की रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक 26 अक्टूबर को अरविंद नाम का एक लड़का अपने 15 साथियों को लेकर कॉलेज में आया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा. जब छात्रा ने अरविंद और उसके साथियों की इस हरकत का विरोध किया तो अरविंद ने अपने साथियों की मदद से छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी. इसके बाद आरोपी ने छात्रा को धमकाया कि अगर पुलिस से शिकायत की तो परिवार समेत उसे भी जान से मार देगा.
पीड़ित छात्रा ने आरोपियों की मनमानी से परेशान होकर सुनगढ़ी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा से मिली तहरीर के आधार पर सुनगढ़ी पुलिस ने अरविंद, ऋतिक, लकी, धनंजय और 13 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले पर जानकारी देते हुए सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -प्रेम जाल में युवती को फंसाकर धर्मांतरण कराने ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला