उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज - pilibhit latest news

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने युवती की फोटो को एडिट कर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए. वहीं इसकी शिकायत करने पर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता के परिवार की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुदमा दर्ज कर लिया गया है.

युवती से दुष्कर्म
युवती से दुष्कर्म

By

Published : Dec 26, 2020, 2:28 PM IST

पीलीभीत:जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर तमंचे के बल पर घर में घुसकर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक ने पुलिस से शिकायत करने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि पास के गांव के रहने वाले एक युवक ने उसकी धोखे से फोटो खींच ली. बाद में उसे एडिट कर अश्लील बना दिया. युवक लगातार फोटो को वायरल करने की धमकी देता रहा. फोटो वायरल न करने की एवज में युवक लगातार युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा.

दो दिन पहले लड़की के पिता ने आरोपी लड़के सानू के पिता से शिकायत की. इस पर आरोपी युवक के पिता मुबारिक ने धर्म की दुहाई देते हुए अपने बेटे की करतूत को सही बताया. अपने पिता से शिकायत सुनकर आरोपी युवक शाम को अचानक लड़की के घर पहुंच गया. वहां उसने तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म किया. जब युवती की बुआ ने सब कुछ देख लिया तो उसने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

इसके बावजूद पीड़िता का परिवार पूरनपुर थाने पहुंचा. परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के पिता मुबारिक समेत दो भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details