पीलीभीत: कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गई दो नाबालिग छात्राओं के साथ ट्यूशन संचालक के नौकर ने अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की. इस हरकत के खिलाफ छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी 6 वर्षीय बेटी पड़ोस की एक अन्य 7 वर्षीय छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ने गई थी. ट्यूशन संचालक के घर में काम करने वाले शाजिद ने दोनों छात्राओं के कपड़े उतारकर अश्लील हरकते और छेड़छाड़ की. जब दोनों छात्राएं चीखने लगी तो आरोपी वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी कोचिंग संचालक के समर्थन में थाने पहुंचे छात्र-छात्राएं, जमकर काटा हंगामा