उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैर समुदाय में शादी करने से होता है शारीरिक विकास: बीजेपी विधायक

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर से बीजेपी विधायक ने कहा कि अनुच्छेद (35A) हटने के बाद से पूरे भारतवर्ष में एकता की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान बीजेपी विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया, जिसको लेकर सियासत गरम हो गई है.

By

Published : Aug 9, 2019, 8:21 PM IST

विधायक राम शरण वर्मा.

पीलीभीत: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद वहां की लड़कियों से शादी पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बीच जनपद के एक विधायक ने शर्मनाक बयान दिया है. विधायक राम शरण वर्मा ने कहा कि गैर समुदाय में शादी करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है.

विधायक राम शरण वर्मा ने 35(A) पर दिया विवादित बयान.
  • अनुच्छेद (35A) कश्मीर और शेष भारत के मध्य एक बहुत चौड़ी खाई थी.
  • अनुच्छेद (35A) हटने के बाद से पूरे भारतवर्ष में एकता और अखण्डता झलकती हुई दिखाई देगी.
  • अनुच्छेद 370 और (35A) हटने से कश्मीर के लोग पूरे भारत में रह सकेंगे और भारत के लोग कश्मीर में जाकर रह सकेंगे.

यह बिल जम्मू-कश्मीर के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. अंतर समुदाय और अंतर जातीय विवाह करने से लड़के-लड़की में शारीरिक विकास और मानसिक विकास दोनों होता है.
राम शरण वर्मा, विधायक, बीसलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details