पीलीभीत : जिले में दो दिनों से घर से लापता युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि युवक के गायब होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी.
जानकारी के अनुसार, मृतक शरत मलिक न्यूरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बुधवार को काम की तलाश में घर से निकला था. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. 2 दिन बाद आज उसका शव खकरा नदी की सहयोगी नहर में बरामद हुआ. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव पर है चोट के निशान