उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 दिनों से लापता युवक का नहर में मिला शव, मगरमच्छों ने नोंच कर खाया - pilibhit police

पीलीभीत में 2 दिन से लापता युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि शव को मगरमच्छों ने कई जगह से खाया हुआ है. युवक घर से काम की तलाश में निकला था.

2 दिनों से लापता युवक का नहर में शव, मगरमच्छों ने नोच कर खाया
2 दिनों से लापता युवक का नहर में शव, मगरमच्छों ने नोच कर खाया

By

Published : Jun 18, 2021, 2:20 PM IST

पीलीभीत : जिले में दो दिनों से घर से लापता युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि युवक के गायब होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी.

जानकारी के अनुसार, मृतक शरत मलिक न्यूरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बुधवार को काम की तलाश में घर से निकला था. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. 2 दिन बाद आज उसका शव खकरा नदी की सहयोगी नहर में बरामद हुआ. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव पर है चोट के निशान

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को युवक का शव घायल अवस्था में मिला है. पुलिस का कहना है कि युवक घर वापस लौटने के लिए नहर में उतरा था. उसी दौरान मगरमच्छों ने युवक पर हमला कर दिया. युवक का एक हाथ और शरीर के अन्य अंग मगरमच्छों ने खा लिए गए हैं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

न्यूरिया थाना अध्यक्ष जगत राम ने बताया कि शव बरामद होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. युवक के गायब होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में दो परिवारों का बुझा चिराग, तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details