पीलीभीतः बीते 4 दिन से लापता किशोर का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलिया माफी गांव के रहने वाले रामपाल का 15 वर्षीय पुत्र अवनीश बीते बुधवार (11 अगस्त) से लापता था. परिजन स्थानीय पुलिस के साथ लगातार किशोर की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. रविवार को गांव से 800 मीटर दूर बिहारी के खेत में किशोर का शव शहतूत के पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.