उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पानी से भरे गड्ढे में मिला लापता बच्चे का शव, मचा हड़कंप

यूपी के पीलीभीत में एक लापता बच्चे का शव रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पास गड्ढे में पड़ा मिला. मृतक की पहचान थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के रहने वाले आयुष के रुप में हुई.

मिला लापता बच्चे का शव.

By

Published : Aug 12, 2019, 9:05 PM IST

पीलीभीत: जनपद के सुनगढ़ी क्षेत्र से एक लापता बच्चे का शव मिलने का मामला सामने आया है. जिसमें बीते दिन से लापता बच्चे का शव रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पास गड्ढे में पड़ा मिला. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गड्ढे में मिला लापता बच्चे का शव.
क्या है मामला :
  • थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी का रहने वाला आयुष बीते दिन से लापता था.
  • परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • बच्चे के गायब हो जाने से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मची हुई थी.
  • परिजन लगातार बच्चे को तलाश रहे थे, तभी सूचना मिली की रेलवे ट्रैक के पास गड्ढे में एक बच्चे का शव मिला है.
  • परिवार वाले भी बच्चों को देखने गए, बच्चे को देख आयुष के परिवार वाले हक्का-बक्का रह गए क्योंकि मृतक बच्चा आयुष ही था.
  • मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर भी घटनास्थल पहुंच गये.

बीते दिन से आयुष लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में भी लिखवाई थी. रेलवे ट्रैक के पास हो रहे खनन के चलते बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिसमें बरसात का पानी भरा होने की वजह से आयुष की उसमें डूबकर मौत हो गई.
-मृतक आयुष की मां

इसे भी पढ़ें:-पीलीभीत टाइगर रिजर्व बना रहा एक ऐसा ऐप जो बताएगा बाघों की लोकेशन

गड्ढे में गिरकर डूबने से मासूम आयुष की मौत हुई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-मनोज कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details