पीलीभीत:राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की अध्यक्षता में पीलीभीत के बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष को बदमाशों ने टप्पे बाजी का शिकार बना लिया. बदमाश देखते ही देखते नाटकीय अंदाज में कार में रखा सूटकेस लेकर फरार हो गए, जिसमें 50 हजार की नगदी व जरूरी कागजात थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, पीलीभीत के जाने-माने व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश परिषद के सदस्य दीपक अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उनका ड्राइवर बेटे के साथ सितारगंज गया था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह के आगमन पर वह खुद ही कार चलाकर भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनके कार के बोनट से धुआं निकलने की बात कहकर कार रुकवाई और बोनट चेक करने लगे. इस दौरान एका एक बदमाश उनके कार में रखा सूटकेस लेकर फरार हो गए, जिसकी जानकारी पास से गुजर रहे बस चालक ने जब उन्हें दी तो वे हैरान हो गए.