पीलीभीत:प्रदेश में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के बिलसंडा कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने नाबलिग बच्ची से छेड़छाड़ की. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि बिलसंडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर मौके पर उसका भाई आ गया. बच्ची के भाई को देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. नाबालिग बच्ची के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.