उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: दुष्कर्म के प्रयास से आहत किशोरी ने पिया कीटनाशक

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीती शाम कुछ युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. वहीं घटना से आहत होकर किशोरी ने कीटनाशक दवा पी ली. डॉक्टरों के मुताबिक किशोरी की हालत नाजुक है.

किशोरी की हालत गंभीर.
किशोरी की हालत गंभीर.

By

Published : Aug 26, 2020, 2:09 PM IST

पीलीभीत: जिले के बिलसंडा थाने में मंगलवार की शाम तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया. वे असफल रहे, लेकिन इसके बाद किशोरी ने कीटनाशक दवा पी ली. फिलहाल किशोरी की हालत गंभीर है.

मामला जनपद पीलीभीत के बिलसंडा थाने इलाके का है. 16 साल की किशोरी अपने गांव के बाहर खेत में काम कर रही थी. वहीं मौजूद गांव के तीन युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों को आता देख तीनों युवक फरार हो गए.

किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. किशोरी की मां ने तीनों युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास के बाद कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालत नाजुक होने पर किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद बीसलपुर सीओ को भी घटनास्थल भेजा गया था. किशोरी की हालत अभी गंभीर है. मामले में दूसरे पक्ष से पूछताछ जारी है, दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details