पीलीभीत:प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ रहा है. यूं तो शासन सरकारी अस्पतालों में मरीजों को रोजाना फल और पौष्टिक आहार देने का दावा करता है, लेकिन आज जब ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की तो ये दावा हवाई निकला. दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सूबे के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जिला अस्पताल में फल वितरण करने गए थे. उनके जाने के बाद ईटीवी भारत ने जब मरीजों से बात की तो पता चला कि उन्हें करीब 15 दिन से फल नहीं मिले थे.
पीएम के जन्मदिन पर फल वितरित कर मंत्री ने पूरी की औपचारिकता-
- पीएम के जन्मदिन पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पहुंचे.
- सरकार की योजना है कि प्रतिदिन अस्पताल में प्रत्येक गर्भवती महिला को रोजाना फल दिए जाएंगे, पर यह महज कागजों पर है.
- ईटीवी भारत ने रोजाना फल बांटने का रियलिटी चेक किया तो पता चला कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती महिलाओं को फल नहीं दिए गए.
- अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को फल नहीं दिये जा रहे हैं.