पीलीभीतःशहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सभासद से प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की. सभासद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिला से अपनी बेटी के साथ नैनीताल चलने की बात कही. इस पूरे मामले में महिला ने ऑडियो के साथ पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था. आवेदन के बाद नगर पालिका वार्ड 13 के सभासद रामस्वरूप उसके घर आए और तहसील में पूरी सेटिंग का हवाला देकर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही. महिला का आरोप है कि 27 दिसंबर को आरोपी सभासद पीड़िता को तहसील के कमरे में लेकर गया. कमरे में मौजूद एक व्यक्ति को तहसील का प्रमुख कर्मचारी बताते हुए आवास स्वीकृत कराने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जब पीड़ित महिला ने निर्धन होने की बात कही, तो सभासद मौके से चला गया. आरोप है कि कुछ देर बाद सभासद रामस्वरूप ने पीड़ित महिला को फोन करके 10 हजाक का इंतजाम करने या फिर सभासद व उसके साथियों के साथ नैनीताल अपनी बेटी को साथ लेकर घूमने चलने की बात कही. सभासद ने कहा अगर तुम ऐसा करोगी तो आवास स्वीकृत हो जाएगा.