पीलीभीत:आगामी 5 जून को ईद का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. त्योहार को शांति पूर्ण मनाने के लिए पीलीभीत पुलिस और प्रशासन द्वारा सोमवार को बेनहर स्कूल में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. पुलिस ने त्योहार पर होने वाली समस्याओं को सुन तुरंत निवारण करने के आदेश दिए.
- पीलीभीत पुलिस और प्रशासन द्वारा सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
- इसमें ईद को लेकर पूरे जनपद में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए.
- बैठक में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को त्योहार में आने वाली समस्याओं के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.
- डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सभी नगर पालिका के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए.
- जहां कूडेदान न रखे गए हो, वहां तत्काल प्रभाव से रखे जाएं, जिससे गंदगी न हो सके.