उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: ईद के मद्देनजर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक - यूपी पुलिस

5 जून को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सोमवार को जिले में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की. इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए.

आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:34 PM IST

पीलीभीत:आगामी 5 जून को ईद का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. त्योहार को शांति पूर्ण मनाने के लिए पीलीभीत पुलिस और प्रशासन द्वारा सोमवार को बेनहर स्कूल में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. पुलिस ने त्योहार पर होने वाली समस्याओं को सुन तुरंत निवारण करने के आदेश दिए.

आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक.
  • पीलीभीत पुलिस और प्रशासन द्वारा सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
  • इसमें ईद को लेकर पूरे जनपद में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए.
  • बैठक में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को त्योहार में आने वाली समस्याओं के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.
  • डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सभी नगर पालिका के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए.
  • जहां कूडेदान न रखे गए हो, वहां तत्काल प्रभाव से रखे जाएं, जिससे गंदगी न हो सके.

जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता असीम कुमार निगम को निर्देश देते हुए कहा कि ईद के दिन बिजली संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. बिजली पूर्ति सुनिश्चित की जाए और जहां भी बिजली संबंधित समस्या हो तुरंत सही की जाए.


सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं. पूरे जनपद में पुलिस मुस्तैद रहेगी और किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी.
-मनोज कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details