पीलीभीत: तीन तालाक से एक तरफ जहां मुस्लिम महिलाओं के बीच खुशी की लहर उमड़ पड़ी है, वहीं दूसरी ओर मजहब के रखवाले मौलाना समेत कई काजी उखड़े से नजर आ रहे है. इसी के चलते कई काजी समेत मौलाना इसके विरोध में उतर आए हैं.
- तीन तालाक बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका था.
- इस बिल को अब राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है.
- तीन तलाक बिल पास होते ही पूरे देश मे मुसलमान 2 पक्ष में बंट गए हैं.
- बिल पास हो जाने के बाद बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धि का ढिढोरा पिट रही है.
- वहीं जिले के शहर काजी समेत कई मौलाना इसके विरोध में उतर आए हैं.
- मजहब के रखवाले मौलाना लोग इस बिल को मजहब की आजादी छीनने वाला बिल बता रहे हैं.