उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साले ने अमेरिका में बैठे जीजा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, भांजे को मौत के घाट उतारने की दी धमकी - 5 करोड़ की फिरौती

यूपी के पीलीभीत में एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है, जहां एक मामा ने अपने ही भांजे को जान से मारने की धमकी देकर अमेरिका में बैठे जीजा से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की.

फिरौती में मांगी 5 करोड़ रुपये.

By

Published : Sep 7, 2019, 12:11 AM IST

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर थानाक्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मामा ने अपने भांजे को जान से मारने की धमकी देकर अमेरिका में बैठे जीजा से 5 करोड़ रुपए की मांग की, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. अमेरिका में बैठे पिता ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर से अपने बेटे की सुरक्षा मांगी. पुलिस ने मामले में फिरौती की मांग कर रहे मामा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

साले ने जीजा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती..
क्या है पूरा मामला
  • मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां खड़क सिंह अपने व्यापार के सिलसिले से अमेरिका में रहता है.
  • पिछले कई दिनों से खड़क सिंह को उसके बेटे गगनप्रीत को जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
  • गगनप्रीत को जान से मारने की धमकी देकर मामा 5 करोड़ रूपये की मांग कर रहा था.
  • फिरौती से परेशान होकर खड़क सिंह ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से मदद मांगी.
  • फिरौती की सूचना पाकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने किया खुलासा

  • खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह अपने साथी गगन सिंह और कुलदीप सिंह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे रहे थे.
  • एसपी ने बताया कि अमेरिका में बैठे खड़क सिंह के बेटे को मारने की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहे थे.
  • सर्विलांस की सहायता से आरोपियों को पकड़ लिया गया है.
  • आरोपियों के पास से 12 बोर का तमंचा समेत धारदार हथियार पुलिस ने बरामद किया है.

गगनप्रीत सिंह का मामा हरप्रीत सिंह पिछले कई दिनों से अमेरिका में बैठे खड़क सिंह से 5 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था, जिन्हें सर्विलांस की सहायता से पकड़ लिया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है.
मनोज सोनकर, एसपी, पीलीभीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details