पीलीभीत:बोलेरो और रोडवेज बस के बीच टक्कर में सिपाही समेत 10 लोगों की मौत के बाद दो अन्य गंभीर घायलों की भी मौत हो गई है. इस तरह इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. दोनों घायलों की मौत इलाज के लिए हायर सेंटर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हुई.
मिडई लाल और छोटे लाल की हुई मौत
जनपद में शनिवार तड़के बोलेरो और रोडवेज बस के बीच टक्कर में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हादसे में दो गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर लखनऊ ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई. वहीं एक पुलिसकर्मी की रेस्क्यू के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से भी मौत हो हुई है. कुल मिलाकर अब तक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.