उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडी सचिव ने पांच आढ़तियों के लाइसेंस किए निलंबित

पीलीभीत में मंडी सचिव ने पांच आढ़तियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं और इनका लाइसेंस निरस्त करने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी है. इन लोगों पर बिना एंट्री के वाहनों को मंडी में प्रवेश कराने के लिए सुरक्षा कर्मियों से बदसलूकी करने का आरोप है.

5 आढ़तियों के लाइसेंस किए निलंबित
5 आढ़तियों के लाइसेंस किए निलंबित

By

Published : Apr 20, 2021, 1:40 PM IST

पीलीभीत : जिले में मंडी समिति के पांच आढ़तियों ने गेट पर तैनात कर्मचारी पर बिना एंट्री के वाहनों को प्रवेश कराने का दबाव बनाया जा रहा था. इस दौरान गेट पर तैनात कर्मचारियों के इनकार करने पर आढ़तियों ने गाली-गलौज करते हुए अभिलेख फाड़ दिए. इस मामले का संज्ञान लेते हुए मंडी सचिव ने आरोपियों आढ़तियों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

जाने क्या है मामला

बीसलपुर मंडी सहायक सतीश चंद्र शर्मा की ड्यूटी मंडी समिति गेट पर रहती है. मंडी में पहुंचने वाले समस्त अनाज लदे वाहनों की एंट्री करने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है. आरोप है कि पांच आढ़ती अपने यहां पहुंचने वाले अनाज लदे वाहनों की एंट्री न करने के लिए दबाव बना रहे थे और मना आढ़तियों ने गाली गलौज कर अभद्रता करते हुए अभिलेख भी फाड़ दिए. इसकी शिकायत मंडी सचिव प्रभात से की गई है. इस दौरान मंडी सचिव ने कहा कि कर्मचारियों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंडी सचिव ने आरोपी सभी आढ़तियों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है. बीसलपुर मंडी सचिव प्रभात ने बताया कि 5 आढ़तियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं और मुकदमे के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: कई प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन, 34 पदों पर 510 के बीच जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details