उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इतनी लंबी है मूंछ देख हैरान रह जाएंगे आप, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें राम सिंह ने अपनी लंबी मूंछो की वजह से प्रथम पुरस्कार जीता.

पीलीभीत महोत्सव में राम सिंह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.

By

Published : Feb 1, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:21 PM IST

पीलीभीत : महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान एक ऐसी शख्सियत सामने आई, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. हम बात कर रहे हैं बरेली के रहने वाले राम सिंह की. राम सिंह की मूंछ पूरे भारत में सबसे बड़ी मूंछ हैं. पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान उनकी सबसे लंबी मूछों के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.

पीलीभीत महोत्सव में राम सिंह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.


राम सिंह के पूर्वज राजस्थान के थे, लेकिन राम सिंह बरेली में आकर रहने लगे. खानदानी परंपरा की वजह से उन्होंने इतनी लंबी मूंछ रखी है. अपनी मूछों के लेकर उन्होंने वर्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. ईटीवी से बात करते हुए राम सिंह ने बताया कि हमारी शान और हमारी पहचान है यह मूछें, हमारे पूर्वज राजस्थान से है, लेकिन हम बरेली आकर बस गए, अपने लोगों से दूर रहने पर भी उनकी परंपराओं को हमने लगातार कायम रखा और हमने पूरे खानदान में अपनी मूछों को लेकर रिकार्ड भी बनाया.


उन्होंने बताया कि इन मूछों की वजह से उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव, अखिलेश यादव समेत कई बड़ी हस्ती सम्मानित कर चुकी है. राम सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी मूछें रखना एक बहुत ही बड़ा काम है. इन मूंछो को साफ रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी से धुलते हैं. साथ-साथ इनका बचाव और उनकी चमक बनाये रखने के लिए कई तरह की जड़ी बूटी लगाकर इनकी मसाज करते हैं.


इतनी बड़ी मूछों को रखने की पीछे जब राम सिंह से इनकी चुनौतियों को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि हमें उनसे खुशी ही है कि इनसे हमे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, हमारा धर्म है इनका रखरखाव करना.

Last Updated : Feb 4, 2019, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details