पीलीभीत : महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान एक ऐसी शख्सियत सामने आई, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. हम बात कर रहे हैं बरेली के रहने वाले राम सिंह की. राम सिंह की मूंछ पूरे भारत में सबसे बड़ी मूंछ हैं. पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान उनकी सबसे लंबी मूछों के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.
राम सिंह के पूर्वज राजस्थान के थे, लेकिन राम सिंह बरेली में आकर रहने लगे. खानदानी परंपरा की वजह से उन्होंने इतनी लंबी मूंछ रखी है. अपनी मूछों के लेकर उन्होंने वर्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. ईटीवी से बात करते हुए राम सिंह ने बताया कि हमारी शान और हमारी पहचान है यह मूछें, हमारे पूर्वज राजस्थान से है, लेकिन हम बरेली आकर बस गए, अपने लोगों से दूर रहने पर भी उनकी परंपराओं को हमने लगातार कायम रखा और हमने पूरे खानदान में अपनी मूछों को लेकर रिकार्ड भी बनाया.