उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बच्चों की लड़ाई में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - पड़ोसी ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बच्चों के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस हमलावार को ढूंढने में लगी हुई है.

concept news
कॉन्सेप्ट न्यूज

By

Published : Jun 10, 2020, 9:54 AM IST

पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरा अकबरगंज में बच्चों की लड़ाई को लेकर एक ग्रामीण ने अपने पड़ोसी को शराब के नशे में गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बीसलपुर भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामला जनपद की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरा अकबरगंज का है. यहां के रहने वाले राम भरोसे लाल और गांव के ही भद्रपाल के बच्चों के बीच में बीते कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था. इसको आपस में कुछ लोगों ने मिलकर सुलझा दिया था, लेकिन भद्रपाल इस मामले को लेकर राम भरोसे से रंजिश मानने लगा था.

शराब के नशे में आरोपी ने मारी गोली
इस रंजिश के तहत बीती देर रात करीब 11 बजे भद्रपाल ने शराब पीकर नशे में धुत होकर पहले तमंचे से एक हवाई फायर किया. वहीं जब राम भरोसे अपने घर से बाहर निकला तभी उसने दूसरा फायर राम भरोसे के ऊपर कर दिया. इससे उसकी गर्दन में गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया. फायर की आवाज सुनकर मौके पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों को एकत्रित होता देख हमलावर वहां से तमंचा लेकर भाग गया.

पुलिस ने घायल को कराया भर्ती
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बीसलपुर भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी देते हुए बीसलपुर सीओ लल्लन सिंह ने बताया पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी गई है. पुलिस हमलावर को ढूंढने में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details